आदित्य कुमार राणा सितंबर 2005 से आजतक के बिजनेस ब्यूरो में कार्यरत हैं. इस दौरान आदित्य बजट से लेकर कारोबार की दुनिया के हर बड़े इवेंट मसलन ऑटो एक्सपो, नोटबंदी, GST की कवरेज का हिस्सा रहे हैं. 2010 से आदित्य रियल एस्टेट को लगातार कवर कर रहे हैं और रियल एस्टेट पर आजतक की खास कवरेज ऑपरेशन 'गृहप्रवेश' से लेकर आम्रपाली-जेपी ग्रुप के दिवालिया होने की खबरों पर विस्तृत कवरेज कर चुके हैं.