भारत के सबसे बड़े न्यूज़ नेटवर्क इंडिया टुडे ग्रुप ने मार्च 2023 में देश की पहली आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस न्यूज़ एंकर सना को पेश किया. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 20वें संस्करण में AI एंकर सना लॉन्च हुईं. इंडिया टुडे ग्रुप ने माडर्न टेक्नोलॉजी की मदद से कई बॉट एआई कॉलेबोरेटिव एंकर पेश किए हैं. ये एंकर न केवल उम्र की सीमाओं से परे और कभी ना थकने वाले हैं, बल्कि कई भाषाएं बोलने में भी दक्ष हैं.