अक्षय डोंगरे वर्तमान में इंडिया टुडे ग्रुप के नेशनल ब्यूरो में प्रिंसिपल कॉरेस्पोंडेंट के तौर पर कार्यरत हैं. रक्षा और राजनीतिक रिपोर्टिंग में अक्षय को महारत हासिल है. अपने खाली समय में अक्षय को इतिहास से जुड़ी चीजें पढ़ना पसंद है. इसके अलावा उन्हें वैश्विक मामलों से जुड़ी हर चीज देखना और वीडियो गेम खेलना भी काफी पसंद है. अक्षय साल 2018 से एक पत्रकार के रूप में काम कर रहे हैं. इससे पहले अक्षय एनडीटीवी और इंडिया अहेड जैसे संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अक्षय ने जेएनयू (रूसी ऑनर्स) और आईआईएमसी (रेडियो और टीवी पत्रकारिता) से प्रोफेशनल डिग्री हासिल की है.