scorecardresearch
 
Advertisement
अमन गुप्ता

अमन गुप्ता

Producer , TVTN

aman.gupta@aajtak.com

अमन गुप्ता, एक युवा पत्रकार हैं. साथ ही एक पॉडकास्टर के रूप में भी उनकी पहचान है. उनकी दमदार आवाज़ और प्रस्तुति लोग बेहद पसंद करते हैं. 'आज तक रेडियो' के साथ अमन बतौर प्रड्यूसर जुड़े हैं और यहां वे रोज़ाना के न्यूज़ एनालिसिस पॉडकास्ट जैसे 'आज का दिन', 'दिन भर' को प्रड्यूस करने से लेकर प्रेज़ेंट भी करते हैं. इसके अलावा 'नामी गिरामी' और 'Earth शास्त्र' उनके चर्चित शो हैं. 

अपने शो 'Earth शास्त्र' के ज़रिए अमन ने पहली बार हिंदी पॉडकास्ट के क्षेत्र में पर्यावरण और प्रकृति को लेकर बात करना शुरू किया. वहीं 'नामी गिरामी' शो के ज़रिए उन्होंने ढेरों मरहूम श़ख्सियतों के सफ़रनामे/कहानियों को ऑडियो के फ़ॉर्म में लोगों तक पहुंचाया. अमन को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट काम के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. 

READ MORE...

Follow अमन गुप्ता on:

Advertisement
Advertisement