अनिल कुमार आजतक में संपादक के पद पर कार्यरत हैं. बिहार के सुपौल से आने वाले अनिल कुमार ने दिल्ली के वाईएमसीए से पत्रकारिता का कोर्स किया और इंडिया टीवी से करियर की शुरुआत की. उन्हें टीवी के अलावा डिजिटल मीडिया में भी काम करने का लंबा अनुभव है. अनिल पाकिस्तान/बलूचिस्तान/अफ़ग़ानिस्तान के घटनाक्रम पर भी खास नजर रखते हैं.