अंकित कुमार India Today Group की वेबसाइट aajtak.in में सीनियर सब-एडिटर के पद पर काम कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अंकित के पास एजेंसी, प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में करीब सात साल का अनुभव है. aajtak.in से जुड़ने से पहले अंकित जागरण समूह के ऑनलाइन पोर्टल दैनिक जागरण में सीनियर सब-एडिटर के रूप में दो साल से ज्यादा समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अंकित पिछले पांच साल से बिजनेस जर्नलिज्म कर रहे हैं. इसके अलावा टेक, ऑटोमोबाइल और स्पोर्ट्स उनकी विशेषज्ञता वाले क्षेत्र रहे हैं.
अंकित ने भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) से पत्रकारिता की पढ़ाई की है. अंकित को पर्सनल फाइनेंस और यूटिलिटी की खबरों में काफी इंटरेस्ट है. नए गैजेट्स ट्राई करना और फ्री टाइम में क्रिकेट मैच की कॉमेंट्री करना अंकित को काफी पसंद है.