अनूप आकाश वर्मा पिछले 11 सालों से पत्रकारिता में हैं. अनूप इस वक्त इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल (ITGD) में बतौर सीनियर प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं. इससे पहले अनूप टीवी 9 भारतवर्ष की डिजिटल टीम का हिस्सा रहे हैं. अनूप आकाश वर्मा ने अपने अब तक के करियर में एंकरिंग, फील्ड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में काम किया है. पिछले एक दशक में हुए आम चुनाव और विधानसभा चुनाव खासकर राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा की चुनावी करवेज की है. राजनीति और सिनेमा पर अनूप की अच्छी पकड़ है.
मूल रूप से यूपी के सुलतानपुर के रहने वाले अनूप की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है. दिल्ली के सरकारी स्कूल से पढ़ने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से हिन्दी पत्रकारिता की पढ़ाई की है.