आशीष श्रीवास्तव आजतक में बतौर संवाददाता लखनऊ ब्यूरो में तैनात हैं. आशीष को पत्रकारिता में 8 साल का अनुभव है. आशीष श्रीवास्तव ने पत्रकारिता की डिग्री लेने के साथ ही अंग्रेजी में मास्टर्स किया है. आशीष श्रीवास्तव ने दैनिक जागरण के साथ बतौर इंटर्न अपने पत्रकारिता के करियर की शुरुआत की. उसके बाद यूपी के कई क्षेत्रीय चैनलों में काम किया. आजतक की पारी के दौरान आशीष ने लखनऊ के सैफुल्ला एनकाउंटर को सबसे तेज और पहले रिपोर्टिंग की थी. आशीष ने यूपी के डीजीपी सहित सभी बड़े राजनीतिक लीडर्स का इंटरव्यू किया है जिसमें बीजेपी, समाजवादी पार्टी ,बीएसपी और कांग्रेस के नेता शामिल हैं.