डॉ अशोक शर्मा को पत्रकारिता में 7 साल से अधिक समय हो चुका है डॉ अशोक ने पत्रकारिता की मास्टर्स डिग्री लेने के साथ ही बैचलर ऑफ डेंटल सर्जन में ग्रेजुएशन किया है, आजतक से पूर्व न्यूज़ नेशन में काम किया है, डॉ अशोक ने बतौर रिपोर्टर जालोरी गेट दंगे, भुंगरा गैस त्रासदी जैसी घटनाओं की कवर किया है.