जाने-माने टीवी रिपोर्टर अशोक सिंघल को पत्रकारिता में तीन दशकों से ज्यादा का अनुभव है. अशोक सिंघल ने टीवी मीडिया के अलावा प्रिंट मीडिया में भी काम किया है. खासतौर पर बीजेपी बीट की खबरें कवर करने वाले अशोक सिंघल ने लगभग सभी राजनीतिक दलों की खबरें कवर की हैं. इन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. मनमोहन सिंह और डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम के विदेश दौरों की भी रिपोर्टिंग की है. अशोक सिंघल को पाकिस्तान में भी आम चुनाव कवर करने का मौका मिला है. इन्हें इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन श्री अरुण पुरी की तरफ से रिपोर्टिंग के लिए चेयरमैन अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है.