आशुतोष सिंह पिछले पांच सालों से पत्रकारिता में हैं और इस वक्त इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल (ITGD) के साथ बतौर एसोसिएट प्रोड्यूसर (Associate Producer) काम कर रहे हैं. आशुतोष ने अखबार, टीवी समेत कई माध्यमों में काम किया है. इससे पहले आशुतोष टीवी9 भारतवर्ष की डिजिटल टीम का हिस्सा थे. आशुतोष सिंह ने अपने पांच साल के करियर में एंकरिंग, फील्ड रिपोर्टिंग दोनों जगह काम किया है. अंतराष्ट्रीय और राजनीति के क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. आशुतोष मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं और उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी बिहार से ही हुई है. बाद में उच्च शिक्षा के लिए आशुतोष दिल्ली आ गए और ग्रेजुएशन और मास्टर्स की पढ़ाई गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी और जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से पूरी की.