अतुल कुशवाह के लिए सिनेमा, किताबें, संगीत, फैशन जीवनशैली का हिस्सा हैं. वे राजनीति, अपराध, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हर तरह की खबरों पर काम करते हैं. अतुल ने दैनिक जागरण कानपुर से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद अंबाला, आगरा के विभिन्न संस्थानों में कार्यरत रहे. भारतीय विद्या भवन मुंबई से मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल कर चुके अतुल को कविता, शायरी व गजल में रुचि है. वे गजलें व नज्में भी लिखते हैं. साहित्यिक मंचों पर कविताएं, गजलें पढ़ चुके हैं. आजतक में आने से पहले अतुल ग्वालियर में नईदुनिया से लंबे समय तक जुड़े रहे. वर्तमान में आज तक डिजिटल में सीनियर सब एडिटर हैं.