बिदिशा साहा इंडिया टुडे टीवी की संवाददाता हैं. वह OSINT (ओपन सोर्स इन्वेस्टिगेशन) टीम में योगदान दे रही हैं. उनका काम मानवाधिकारों को कवर करने पर विशेष जोर देने के साथ वैश्विक मामलों की कहानियों की जांच पर केंद्रित है. वह पाठकों के लाभ के लिए सोशल मीडिया समाचार खोज और विशेष रिपोर्टों के विश्लेषण में माहिर हैं.