बिकेश तिवारी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के द्वाबा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. बिकेश ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में मास्टर्स के बाद वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से पत्रकारिता में एम.फिल. किया है.
ग्रामीण पत्रकारिता से खबरनवीसी की दुनिया में कदम रखने वाले बिकेश इंडिया टुडे समूह से पहले दैनिक जागरण, पत्रिका, राष्ट्रीय सहारा, आज अखबार में भी काम कर चुके हैं. करीब डेढ़ दशक के इस सफर में यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और पूर्वोत्तर की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.
बिकेश ने ग्राम पंचायत, निकाय से लेकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव तक कवर किया है. भीड़ में शामिल होकर चाय की अड़ी पर गप्प मारने और सुनने में रुचि.