चयन कुंडू इंडिया टुडे समूह की फैक्ट चेक टीम से जुड़े एक वरिष्ठ पत्रकार हैं. उन्होंने पूर्वी भारत में राजनीति, कारोबार, अपराध और मानवाधिकार जैसे विषयों पर ख़बरें की हैं.
उनका टीवी और मल्टीमीडिया पत्रकारिता में करीब दो दशकों का अनुभव है. शेवेनिंग फेलोशिप हासिल करने वाले चयन ने साल 2007 में यूके की बॉर्नमाउथ यूनिवर्सिटी से यंग इंडियन ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट प्रोग्राम पूरा किया है.
इंडिया टुडे समूह से जुड़ने से पहले वह ज़ी न्यूज के पूर्वी क्षेत्र के ब्यूरो चीफ रहे हैं. उन्होंने रबीन्द्रनाथ टैगोर के नोबेल प्राइज की चोरी सहित कई बड़ी खबरें ब्रेक की हैं. साल 2004 में आई सुनामी आपदा के वक्त वह रिपोर्टिंग के लिए अंडमान द्वीप पहुंचने वाले पहले पत्रकारों में से थे.