धर्मेन्द्र महापात्र छत्तीसगढ़ के बस्तर के आजतक सवांददाता हैं. धर्मेन्द्र को टीवी,अखबार और डिजिटल मीडिया में लगभग 22 साल का अनुभव है. मूल रूप से बस्तर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के रहने वाले धर्मेन्द्र महापात्र पिछले 14 वर्षों से आजतक से जुड़े हैं.
धर्मेन्द्र महापात्र ने अपने करियर की शुरुआत दैनिक भास्कर के साथ की थी. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद लोकल न्यूज़ चैनल अभी अभी, ग्रैंड न्यूज़ सहित नई दुनिया, दैनिक छत्तीसगढ़, प्रतिदिन राजधानी, दैनिक हितवाद, सहित कई अखबारों से जुड़े रहे. बस्तर संभाग के बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, कोंडागांव और कांकेर सहित राज्य के अन्य जिलों की खबरों पर नजर रखते हैं.