दिलीप शर्मा (दीपक) पन्ना जिले में आजतक के संवाददाता हैं. शिक्षा में स्नातकोत्तर के साथ पीजीजेएमसी, कंप्यूटर की पढ़ाई कर चुके हैं. साल 1997 में स्थानीय अखबार शुभ भारत से पत्रकारिता की शुरुआत की थी. दैनिक मध्यप्रदेश, दैनिक भास्कर और पीटीआई में संवाददाता और दैनिक जागरण में पन्ना ब्यूरो चीफ रह चुके हैं. आकाशवाणी और दूरदर्शन में काम करने का अनुभव हैं. 2007 में इलेक्ट्रोनिक मीडिया की तरफ कदम रखा और बंसल न्यूज, ईटीवी एवं न्यूज-18 जैसे प्रमुख संस्थानों में रह कर काम किया. साल 2013 से आजतक के साथ जुड़े हैं.