दीपू राय इंडिया टूडे के डाटा और इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट हैं जो हमारी 'डाटा इंटेलिजेंस यूनिट' यानी डीआईयू के साथ जुड़े हैं. दीपू कारोबार जगत से लेकर स्वास्थ्य, राजनीति और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर खास पकड़ रखते हैं. दीपू को डाटा रिपोर्टिंग के अलावा डाटा स्क्रैपिंग, क्लीनिंग और जरूरत के मुताबिक तत्काल प्रोटोटाइप विजुअलाइजेशन देने में महारत हासिल है. उनको डाटा एनालिसिस से जुड़ी प्रोग्रामिंग जैसे SQL, Python, R, Tableau की जानकारी है. कार्टो और QGIS जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए स्पैटल एनालिसिस और लोकेशन इंटिलेजेंस में दीपू की खास रुचि है. अर्थशास्त्र में मास्टर करने वाले दीपू ने बिजनेस पत्रकार के रूप में अपने कॅरियर की शुरुआत की. उन्हें प्रिंट, टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में दस साल से ज्यादा का अनुभव है. दीपू ने फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन और क्राइम से जुड़ी कई बड़ी खबरें की हैं और पुरस्कार हासिल किए हैं. उन्हें 2015 में वित्तीय क्राइम कवर करने के लिए रेड इंक अवॉर्ड मिल चुका है. दीपू ने रेमंड विलियम्स की किताब ‘टेलीविजन’ का हिंदी रूपांतरण किया है. डाटा विजुअलाइजेशन की नई विधाएं जानने के साथ प्रोग्रामिंग से जुड़े कोड पढ़ने में उनकी खास दिलचस्पी है. खाली समय में उन्हें फिल्में देखना, किताबें (नॉन-फिक्शन) पढ़ना और संगीत सुनना पसंद है.