दुष्यंत सिकरवार मुरैना जिले में आज तक के संवाददाता हैं. जीवाजी विश्व विद्यालय से ग्रेजुएशन कर 2012 में लॉ की डिग्री हासिल की. 2008 में साधना न्यूज़ एमपी सीजी में बतौर ज़िला संवाददाता पत्रकारिता की शुरुआत की. इसके बाद 2010 में आज तक स्ट्रिंगर के तौर पर काम किया. टाइम्स नाऊ अंग्रेज़ी न्यूज़ चैनल में स्ट्रिंगर काम किया. आईबीसी 24 , सहारा समय, ईटीवी, न्यूज़ 18 और भारत 24 में संवाददाता के पद पर रहकर काम किया. अब अक्टूबर 2023 से आजतक के साथ दोबारा जुड़कर मुरैना अंशकालीन संवाददाता की ज़िम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं.