गीता मोहन अंतर्राष्ट्रीय संबंधों और कूटनीति को कवर करने वाली प्रतिष्ठित पत्रकार हैं. वर्तमान में वे इंडिया टुडे, टीवी टुडे नेटवर्क में फॉरेन अफेयर्स एडिटर हैं. डेस्क को हेड करने के साथ वे अपने शो 'वर्ल्ड टुडे' की एंकरिंग भी करती हैं. ज़मीनी हक़ीक़त से रू-ब-रू कराने वाली स्टोरीज़ को लेकर कमाल का जज़्बा रखने के साथ रिपोर्टिंग में तेज़ धार के लिए भी गीता मोहन की ख़ास पहचान है. उनकी लिखी किताब 'हामिद' (पेंग्विन पब्लिकेशन) प्रकाशित हो चुकी है.