scorecardresearch
 
Advertisement
गोपी घांघर

गोपी घांघर

Deputy Editor , TVTN

gopi.maniar@aajtak.com

गोपी मणीआर घांघर, टीवी टुडे ग्रुप के साथ 2002 से जुडी हुई हैं,ये गुजरात में आज तक की बतौर डिप्टी एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं। गोपी फिलहाल इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल प्लेटफॉर्म गुजरात तक की एडीटर भी हैं। 

गोपी मणीआर घांघर ने अपने 19 साल के पत्रकारिता में राजनितीक उठापठ से लेकर सामाजिक विषयों का कवरेज किया हैं। 2001 के गुजरात भुंकप, 2002 के दंगे, अक्षरधाम आंतकी हमला, 2002 का गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी के चुनाव के जीतना, फर्जी एन्काउन्टर और आसाराम को एक्सपोज करने से लेकर 2017 पटीदार आंदोलन की आंच के बीच हो रहे गुजरात के चुनाव से लेकर लॉकडाउन और कोरोना में हुए पलायन पर भी कई कवरेज किया हैं। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर 2014 में प्रधानमंत्री बनने तक के सफर और उसके बाद की गुजरात की राजनिती को काफी करीबन से देखा हे और कवरेज भी किया हैं। साथ ही अमित शाह पर लगे फर्जी एनकाउंटर के आरोप से लेकर उनका बीजेपी के अध्यक्ष और गृहमंत्री बनने तक के उनके सफर को भी बहेद करीब से कवर किया हैं। 

गोपी मणीआर घांघर अहमदाबाद में पली बड़ी हुई हैं। उन्होंने St. Xavier's collage अहमदाबाद से अपना अर्थशास्त्र विषय में ग्रेज्युएशन किया है, जीस के बाद महात्मा गांधी के जरिए स्थापना की गयी ऐसी गुजरात विध्यापीठ संस्थान से उन्हों ने अपनी मास कम्युनिकेशन और पत्रकात्व की पढाई की हैं। 

READ MORE...

Follow गोपी घांघर on:

Advertisement
Advertisement