जन्म से मलयाली, भारतीय होने पर गर्व करने वाले पीएस गोपी कृष्णन उन्नीथन विविध और समावेशी राष्ट्र के विचार से प्रेरित हैं. वे केरल को बीते 3 वर्ष से कवर कर रहे हैं. उनकी पसंदीदा बीट्स में राजनीति, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ, टूरिज्म, स्पोर्ट्स आदि शामिल हैं. उन्हें यात्रा बहुत पसंद हैं, वे पॉवरफुल स्टोरी के लिए घंटों सफर में रह सकते हैं. ओखी, निपाह, केरल बाढ़, सबरीमाला मंदिर महिला प्रवेश, लोकसभा चुनाव 2019 उनकी अहम रिपोर्टिंग में शामिल हैं.