आज़तक में सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट के तौर पर कार्यरत जितेन्द्र बहादुर सिंह का टीवी पत्रकारिता में 15 वर्षो का बेहतरीन अनुभव है।आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण खबरों पर अंदर तक पकड़ रखते हैं।गृह मंत्रालय,ख़ुफ़िया विभाग,एनआईए और पैरामिलिट्री फ़ोर्स की खबरों पर पैनी नज़र रहती है।आज़तक में बेहतर ख़बर को ब्रेक करने और ग्राउंड रिपोर्ट के लिए कई बार मोस्ट वैल्युएबल जॉर्नलिस्ट(MVJ) का अवार्ड इंडिया टुडे ग्रुप की तरफ से मिल चुका है।खबरों के लिए जीना इनका पैशन है।