ज्योति द्विवेदी इंडिया टुडे ग्रुप की फैक्ट चेक टीम में सीनियर स्पेशल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वह पिछले एक दशक से प्रिंट, वेब और रेडियो जैसे माध्यमों में सक्रिय रही हैं. फैक्ट चेकिंग में आने से पहले उन्होंने महिलाओं से जुड़े मुद्दों और सिनेमा जैसे विषयों पर कई सालों तक रिपोर्टिंग की है. इसके साथ ही, वह कई स्टिंग ऑप्रेशंस को भी अंजाम दे चुकी हैं जिनके बाद प्रशासन ने कारवाई की. इंडिया टुडे से पहले वह हिन्दुस्तान टाइम्स डिजिटल स्ट्रीम्स, दैनिक जागरण, द टाइम्स ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया रेडियो जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हैं. काम के अलावा वह भारतीय शास्त्रीय संगीत में भी खास रुचि रखती हैं.