कमलेश सुतार पिछले बीस सालो से टीवी पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत है। इंडिया टुडे ग्रुप में फिलहाल कमलेश डिप्टी एडिटर के रूप में काम कर रहे है। अपनी संवेदनशील पत्रकारिता के लिऐ वे जाने जाते है। अपने बीस साल के करिअर में उन्हें ने किसान आत्महत्या मानवी अधिकार दलित एवम् आदिवासी समाज की समस्याएं आदि के साथ साथ आदर्श घोटाला मध्य प्रदेश का व्यापम घोटाला गोवा, का मायनिंग घोटाला, गुजरात का बाल बंधुआ मजदूर का खुलासा ऐसी स्टोरीज को काफी सराहना मिली।
बहूप्रतिष्ठित रेड इंक पत्रकारिता पुरस्कार के साथ ही कमलेश को अन्य पुरस्कार प्राप्त है।
२०१९ के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद हुए सियासी ड्रामे पर आधारित उनकी किताब 36 Days बेस्ट सेलर साबित हुई और जल्द ही एक वेब सीरीज के माध्यम से बड़े पर्दे पर दिखाई देगी।