कौशलेन्द्र टीवी टुडे नेटवर्क की इनपुट टीम में डिप्टी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय से बीजेएमसी फिर एमसीयू भोपाल से एमए (बीजे) और एम.फिल. की डिग्री हासिल की. 2010 से डिजिटल पत्रकारिता में कार्यरत हैं. देश के बड़े मीडिया समूहों (भास्कर, पत्रिका, जी मीडिया) में काम करने के बाद अब aajtak के साथ हैं. कौशलेन्द्र फिलहाल समूह के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और देश के सभी राज्यों में फैली इनपुट टीम के बीच पुल का काम कर रहे हैं. उन्हें राजनीतिक खबरों में विशेष रुचि होने के साथ-साथ न्यूज प्लानिंग, चुनावी कवरेज एवं राजनीतिक विश्लेषण में महारत हासिल है.