खुशबू विश्नोई पिछले सात सालों से मीडिया में सक्रिय हैं. खुशबू ने मनोरंजन के अलावा लाइफस्टाइल और हेल्थ बीट में काम किया है. मुरादाबाद की रहने वाली खुशबू ने पत्रकारिता में करियर की शुरुआत NDTV से की थी. इसके बाद कई और संस्थानों के साथ जुड़ने का मौका मिला.
खुशबू बॉलीवुड और हॉलीवुड की गॉसिप पढ़ने की शौकीन हैं. ट्रैवलिंग और फूड में भी काफी दिलचस्पी रखती हैं. खुशबू पॉजिटिविटी और स्पीरिचुएलिटी के साथ लाइफ को जीना पसंद करती हैं. इनके जीवन का एक ही मकसद है live and let live.