scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • मो. हिज्बुल्लाह
मो. हिज्बुल्लाह

मो. हिज्बुल्लाह

Special Correspondent , TVTN

md.hizbullah@aajtak.com

मो. हिज्बुल्लाह, इंडिया टूडे और आजतक में बतौर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट कार्यरत हैं. बीते 10 से ज्यादा सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और देश के कई बड़े-बड़े मीडिया संस्थानों में अपनी सेवा दी हैं. आप इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म यानि खोजी पत्रकारिता के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम हैं. आप राजनीति और सामाजिक मुद्दों में खासी दिलचस्पी रखते हैं. खोजी पत्रकारिता के दौरान आपने कई ऐसे खुलासे किए, जिनसे संसद से लेकर सत्ता गलियारों में हलचल बढ़ गई, राजनेता और कॉरपोरेट के संबंधों का साठगांठ खुलकर सामने आ गया. आप खोजी पत्रकारिता से जुड़े विषयों पर लगातार लिखते रहते हैं.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में आत्महत्या की थ्योरी को सबूत के साथ सही बताने वाले ह‍िज्बुल्लाह पहले और इकलौते पत्रकार थे. इसके अलावा साल 2008 में महाराष्ट्र के बम धमाकों में बरी हो चुके सनातन संस्था के दो सदस्यों के कबूलनामे का टेप ह‍िज्बुल्लाह के पास था. उनकी तहकीकात के बाद, मुंबई ATS ने सबूत के तौर पर उस टेप के हवाले से अदालत में आरोपियों की रिहाई को चुनौती दी.

मेघालय में अंडरग्राउंड कोलफील्ड्स की खतरनाक दुनिया के हालात का जायजा लेने के लिए रैट-होल खदान में गए. खबर प्रसारित होने के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने मेघालय में कोयले के खनन और परिवहन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया. हिज्बुल्लाह की पड़ताल में यह सामने आया था कि विजिलेंट ग्रुप्स को उन लोगों पर हमला करने के लिए खास ट्रेनिंग दी जाती है जिन पर उन्हें गोवंशी पशुओं को गोकशी के लिए ले जाने का संदेह होता है. इसको लेकर अलग-अलग राज्यों में उन्होंने पड़ताल की. उनकी छानबीन के बाद अन्य मीडिया संस्थानों ने उस दिशा में काम किया और फिर सरकार ने जांच के आदेश दिए.

उनसे संपर्क कर सकते हैं - 
ट्विटर- @mdhizbullah 
फेसबुक- @https://www.facebook.com/md.hizbullah
ईमेल - md.hizbullah@aajtak.com

READ MORE...

Follow मो. हिज्बुल्लाह on:

Advertisement
Advertisement