प्रतापगढ़ (UP) से त'अल्लुक़ रखने वाले साकिब ने भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से सहाफ़त की डिग्री हासिल की और क़रीब ढाई साल TheQuint के साथ काम करने के बाद AajTak Digital में अपना सफ़र शुरू किया. होम पेज के लिए रियल टाइम स्टोरीज़ पर काम करना, देश-दुनिया के मुद्दों पर एक्सप्लेनर बनाना, एंकरिंग और इंटरव्यू करना बेहद पसंद हैं. अदब में दिलचस्पी है. लिखना शौक़ है. अच्छे लोगों को पढ़ना, सुनना और उनसे मिलने में वक़्त ख़र्च करना क़ीमती लगता है.