मुकेश कुमार गजेंद्र आजतक डिजिटल (इंडिया टुडे ग्रुप) में बतौर सीनियर असिस्टेंट एडिटर कार्यरत हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिंदी लिटरेचर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएशन के साथ ही हिंदी जर्नलिज्म में डिप्लोमा, साइंस एंड स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में स्पेशलाइजेशन किया है. इसके साथ ही साल 2007 से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं. इस दौरान दैनिक भास्कर डिजिटल, टाइम्स ग्रुप, एक्सप्रेस ग्रुप, पिंकविला और लोकसभा टीवी में कार्यरत रहे हैं. लंबे समय तक क्राइम बीट पर काम करने के बाद फिलहाल फिल्म पत्रकारिता कर रहे हैं.
मुकेश कुमार गजेंद्र को खोजी पत्रकारिता के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल में कार्य करते हुए कई बड़ी घटनाओं का सफलतापूर्वक कवरेज किया है. इसमें निठारी कांड, आरुषि मर्डर केस, ज्योति मर्डर केस कानपुर और बदायूं गैंगरेप केस शामिल है. निठारी कांड की तफ्तीश के दौरान उन्होंने लखनऊ, नोएडा से मंगरूखाल (अल्मोड़ा, उत्तराखंड) की यात्रा की थी. पहली बार निठारी कांड के मास्टरमाइंड सुरेंद्र कोली के गांव पहुंचकर उसकी मां, भाई और पत्नी से बातचीत करके उनका पक्ष दुनिया के सामने लाया था.
मुकेश को फिल्म क्रिटिक के रूप में भी जाना जाता है. वो 300 से अधिक फिल्मों और वेब सीरीज का रिव्यू कर चुके हैं. बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का इंटरव्यू भी किया है. इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आयुष्मान खुराना, अरशद वारसी, मनोज बाजपेयी, सौरभ शुक्ला, अनुपम खेर, प्रियामणि, नुसरत भरूचा, तापसी पन्नू, परिणिति चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, प्रकाश झा, कृति सैनन और कार्तिक आर्यन का नाम शामिल है. फिलहाल सियासत, सिनेमा और समाज के बीच कुछ नया गुनने, बुनने और गढ़ने की उनकी कोशिश जारी है.