मुस्तफा टीवी टुडे के साथ 5 साल से अधिक समय तक अपराध और राजनीतिक बीट को एक प्रमुख संवाददाता के रूप में देखते रहे। वेसभी खबरों को बारीकी से देखते है ताकि वे सभी पक्षों की बातें सही तरीके से दुनिया के सामने रख सके। वे को अपने फुर्सत के लम्हों मेंकिताबे पढ़ना और फिल्में देखना पसंद है।वे अपने व्यस्त समय में से तोड़ा समय कॉलेज के बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए भीनिकलते है।