नम्रता डडवाल एक अनुभवी डेटा एडिटर और पत्रकार हैं, जिनका पत्रकारिता में 15 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने प्रिंट, डिजिटल और ब्रॉडकास्ट मीडिया में काम किया है और चुनाव, पर्सनल फाइनेंस, स्टार्टअप्स और टेक्नोलॉजी जैसे विषयों पर रिपोर्टिंग की है। फिलहाल, वह डेटा-आधारित स्टोरी पर काम करती हैं और आंकड़ों का विश्लेषण कर सरकार, पर्यावरण और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी अहम स्टोरी सामने लाती हैं।