नवेद जाफरी मध्य प्रदेश के सीहोर में आजतक के संवाददाता हैं. नवेद को टीवी, अखबार, और डिजिटल में काम करने का लगभग 13 वर्ष लंबा अनुभव है. मूलरूप से सीहोर के रहने वाले हैं. वह आजतक से पिछले 8 सालों से जुड़े हुए हैं. नवेद ने अपने करियर की शुरुआत जी न्यूज से की थी. उसके बाद इंडिया न्यूज, नव भारत टाइम्स, टाइम्स नाउ, सहित कई टीवी चैनल्स, डिजिटल मीडिया और कई बड़े अखबारों से जुड़े रहे. युवा पत्रकार नवेद सीहोर जिला सहित आसपास के क्षेत्रों की खबरों पर भी पकड़ रखते हैं.