पंकज खेळकर आजतक में 18 साल से कार्यग्रत है , अभी सहयोगी संपादक ( एसोसिएट एडिटर) के पद पर है | फिलहाल पुणे ब्यूरो की जिम्मेदारी संभाले हुए है | इसके अलावा पश्चिम महाराष्ट्र , मराठवाड़ा के स्ट्रिंगर्स को आजतक के लिए विविध विषयो पर न्यूज़ मार्गदर्शन करते रहते है | इन्हे पत्रकारिता में 23 साल का अनुभव तो है , इसके पहले 1992 से ब्रॉडकास्ट डाक्यूमेंट्री प्रोडक्शन का अनुभव भी है | आजतक के लिए पंकज खेलकर ने सामाजिक , राजनैतिक , खेल , पर्यावरण , जुर्म ऐसे विविध विषयो पर न्यूज़ संकलन किया हुआ है | तेलगी घोटाला , जर्मन बेकरी ब्लास्ट रिपोर्टिंग , लोकपाल कानून के लिए अण्णा हजारे आंदोलन और अब कोरोना महामारी पर रिपोर्टिंग कर रहे है | पंकज खेलकर ने पत्रकारिता की पढाई पुणे के सिम्बायोसिस से की है | लेखन , डिजिटल वीडियोग्राफी , वीडियो एडिटिंग और ड्रोन फ्लाइंग में भी रूचि रखते है |