पारुल चंद्रा ने 2002 से, मूविंग पिक्चर कंपनी के साथ पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत की. दूरदर्शन के कार्यक्रम 'सुबह सवेरे' के लिए रिपोर्टिंग और प्रोडक्शन का काम संभाला. इसके बाद, पांच साल सहारा समय न्यूज़ चैनल से टीवी पत्रकारिता की बारीकियां सीखीं. हिंदी भाषा और लोकलाइज़ेशन में काम किया. 2015 में इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़ीं और 5 साल ichowk पर सामाजिक मुद्दों पर लिखने के बाद, गूगल के लिए हिंदी भाषा पर काम किया. 2021 में आजतक के साथ दोबारा जुड़ीं और डिजिटल न्यूज़ टीम के साथ काम कर रही हैं.