पीताम्बर जोशी नर्मदापुरम जिले में आजतक के संवाददाता है। नर्मदा महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की शिक्षा के साथ साल 2009 में माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीजे की पढ़ाई कर चुके हैं। साल 2008 में सहारा समय के स्थानीय ब्यूरो के साथ कैमरामैन के रूप में काम शुरू किया। इसके बाद हरिभूमि, दैनिक भास्कर, स्वराज एक्सप्रेस और करीब 7 साल जी मीडिया में अपनी सेवाएं दी। अक्टूबर 2023 से आज तक के साथ जुड़े हैं।