पॉलोमी साहा इंडिया टुडे टेलीविजन में एसोसिएट एडीटर और एंकर हैं. वे केंद्र सरकार और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए चैनल की लीड कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. पॉलोमी सिविल एविएशन सेक्टर की रिपोर्टिंग भी करती हैं. उन्हें फील्ड रिपोर्टिंग का एक दशक से भी ज्यादा का अनुभव है. हालिया वर्षों में उन्होंने कई अहम इवेंट्स को रिपोर्ट किया. पाकिस्तान में करतापुर कॉरिडोर की ओपनिंग हो या नेपाल भूकंप, कश्मीर में 2014 में आई भयावह बाढ़ हो या मुंबई का 26/11 आतंकी हमला, पॉलोमी हमेशा बड़ी न्यूज़ इवेंट्स में फ्रंट पर नज़र आईं. राजनीतक घटनाक्रमों में खास दिलचस्पी रखने वाली पॉलोमी को चुनावों की कवरेज से अधिक और कुछ संतुष्टि नहीं देता.