प्रियंक द्विवेदी आजतक डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं. यहां वो डेटा स्टोरीज, एक्सप्लेनर के अलावा इंडेप्थ खबरों पर काम करते हैं. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में बैचलर और मास्टर्स डिग्री हासिल कर चुके प्रियंक को डेटा और रिसर्च में इंटरेस्ट है. इन्हें राजनीति के अलावा बिजनेस और लीगल न्यूज स्टोरीज पर काम करना पसंद है. इन्हें घूमना फिरना और स्केचिंग करने का शौक है. आजतक में आने से पहले प्रियंक दैनिक भास्कर डिजिटल से लंबे वक्त तक जुड़े थे.