राहुल झारिया विगत 14 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. राहुल कई महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख, वृत्तांत, कविताएं, कहानियां और नाटक लिखते रहे हैं. कई नामी पब्लिकेशन हाउस से संबद्ध रहे राहुल झारिया वर्तमान में इंडिया टुडे ग्रुप, दिल्ली के 'आजतक' में संपादकीय विभाग में बतौर पत्रकार कार्यरत हैं.
उनकी बनाई शॉर्ट फ़िल्म 'अच्युत न्याय' अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में नॉमिनेट की जा चुकी है. साथ ही भारत के गौरवशाली उपलब्धि पर आधारित किताब 'मिशन मंगल' का लेखन भी कर चुके हैं.