scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • राजदीप सरदेसाई
राजदीप सरदेसाई

राजदीप सरदेसाई

Consulting Editor – ITE , TVTN

rajdeep.sardesai@aajtak.com

राजदीप सरदेसाई, अवॉर्ड विजेता वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, टीवी न्यूज प्रेजेंटर हैं. उनकी ताजा किताब ‘2019: हाउ मोदी वोन इंडिया’  नेशनल बेस्ट सेलर है. उनकी पिछली किताब ‘2014: द इलेक्शन दैट चेंज्ड इंडिया’ का आधा दर्जन भाषाओं में अनुवाद हो चुका है. उनकी किताब ‘डेमोक्रेसी इलेवन: द ग्रेट स्टोरी ऑफ इंडियन क्रिकेट’ MCC Lords की ओर से 2017-18 में ‘क्रिकेट बुक ऑफ द इयर’ के तौर पर शॉर्टलिस्टेड की जा चुकी है. 
वर्तमान में राजदीप इंडिया टुडे ग्रुप में कंसल्टिंग एडिटर और लीड न्यूज़ एंकर हैं. उन्हें प्रिंट और टेलीविजन पत्रकारिता में तीन दशक से ज्यादा का अनुभव है. वे IBN 18 नेटवर्क के फाउंडर एडिटर रह चुके हैं, जिसमें CNN IBN, IBN 7 और IBN लोकमत शामिल हैं. इससे पहले वे NDTV 24X7 और NDTV इंडिया, दोनों के मैनेजिंग एडिटर रहे, जहां दोनों चैनल्स की न्यूज़ पॉलिसी को देखने की उन पर जिम्मेदारी थी. उन्होंने ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ के लिए भी 6 वर्ष तक काम किया. वे 26 वर्ष की उम्र में ही इस अखबार के मुंबई संस्करण के सिटी एडिटर बन गए थे. 
पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने अहम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्टोरीज़ को कवर किया और राष्ट्रीय राजनीति में उनकी दक्षता रही. उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए उन्हें 50 से अधिक अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है. 2008 में उन्हें पत्रकारिता में योगदान के लिए प्रतिष्ठित पद्मश्री सम्मान मिला. उन्हें मिले अवॉर्ड्स में 2002 गुजरात दंगों की कवरेज के लिए इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टर्स अवॉर्ड, 2007 में रामनाथ गोयनका एक्सलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड और 2019 चुनावों के विश्लेषण के लिए 2019 प्रेम भाटिया अवॉर्ड फॉर पॉलिटिकल जर्नलिज्म शामिल हैं. 
वे पहले भारतीय हैं जिन्हें टॉक शो और न्यूज प्रेजेंटेशन, दोनों के लिए एशियन टेलीविजन अवॉर्ड मिल चुका है. राजदीप को इंडियन टेलीविजन एकेडमी की ओर से रिकॉर्ड दस बार ‘न्यूज एंकर ऑफ द इयर’ अवॉर्ड मिल चुका है. उन्हें सालाना न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. राजदीप एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट रह चुके हैं. उन्हें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर ‘ग्लोबल लीडर ऑफ टुमारो’ भी चुना गया. राजदीप ‘द हिन्दुस्तान टाइम्स’ और ‘दैनिक भास्कर’ समेत कई अखबारों के लिए पाक्षिक स्तंभ लिखते हैं. उनकी अपनी ब्लॉगसाइट है. सोशल मीडिया साइट, ट्विटर, पर वे दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले पत्रकार हैं. सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएट राजदीप ने मास्टर्स और LL.B. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की. वे ऑक्सफोर्ड में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्होंने मुंबई स्कूल्स की कप्तानी भी की.

READ MORE...

Follow राजदीप सरदेसाई on:

Advertisement
Advertisement