रवीश पाल सिंह, आजतक के भोपाल ब्यूरो में कार्यरत हैं. इन्होने राजनीति, ग्राउंड रिपोर्टिंग और क्राइम रिपोर्टिंग में अपनी अलग पहचान बनाई है. वह पिछले कई वर्षों से टीवी, डिजिटल और वेब मीडिया के लिए लगातार योगदान देते आ रहे हैं. रवीश को मध्य प्रदेश में राजनीति, राजनीतिक उठापटक, बेरोज़गारी, प्रशासनिक लापरवाही, सरकारी योजनाओं की हकीकत, भ्रष्टाचार और हाई-प्रोफाइल अपराध की घटनाओं पर रिपोर्टिंग में गहराई, निष्पक्षता और बारीक विश्लेषण के लिए जाना जाता है.
• राजनीतिक उठापटक पर पैनी नज़र: विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान बड़े नेताओं के इंटरव्यू, राजनीतिक समीकरणों और सत्ता के बदलाव को बारीकी से कवर किया है.
• हाई-प्रोफाइल अपराध मामलों की कवरेज: मध्य प्रदेश के कई चर्चित हत्या, घोटालों और पुलिस इन्वेस्टिगेशन से जुड़े मामलों में इनकी रिपोर्टिंग को सराहा गया है. उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तारी की खबर पर भी इनकी कवरेज को सराहा गया है.
• जमीनी स्तर की पत्रकारिता: बाढ़, आंदोलन, बेरोजगारी और सामाजिक मुद्दों पर ग्राउंड रिपोर्टिंग, जहां उनकी खबर का वास्तविक प्रभाव पड़ा.
प्रमुख इंटरव्यू: अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ, मोहन यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, उमा भारती, बाबूलाल गौर, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, सचिन पायलट, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, अभिनेता संजय दत्त शामिल हैं.
अप्रैल 2022 में इन्हें देश के 40 युवा पत्रकारों में चुना गया था जिन्होंने अपनी कवरेज से अपनी पहचान बनाई और जिनकी खबरों का बड़ा असर हुआ. इसके लिए इन्हें दिल्ली में समाचार फ़ॉर मीडिया 40 अंडर 40 पत्रकारिता सम्मान भी मिला.