सतेन्द्र चौहान आज तक में उप संपादक और चंडीगढ़ ब्यूरो के मुखिया हैं और टेलिविज़न पत्रकारिता में से 17 साल का अनुभव है इसके साथ प्रिंट व डिजिटल मीडिया में भी अछी पकड़ व अनुभव है
सतेन्द्र चौहान हरियाणा पंजाब हिमाचल और चंडीगढ़ से रिपोर्ट करते हैं जहां एक तरफ़ पाकिस्तान तो दूसरी तरफ़ चीन की सीमाएँ लगती हैं और उनकी रिपोर्टिंग का हिस्सा हैं
सतेन्द्र चौहान ने वर्ष 2017 में प्रतिष्ठित (ENBA) न्यूज बरोडकास्ट सम्मान लगातार लाइव कवरेज के लिए हासिल किया
2018 में इंडिया टुडे समूह द्वारा प्रतिष्ठित चेयरमेंस एक्सिलेंस पत्रकारिता सम्मान हासिल किया
चंडीगढ़ प्रेस क्लब द्वारा वर्ष 2010 में सतेन्द्र चौहान को खोजी पत्रक़ारीता जिसमें उन्होंने हरियाणा शिक्षा विभाग की पोल खोली थी और तीन दर्जन से अधिक कर्मचारी निलम्बित किए गए थे के लिए साल के खोजी पत्रकार से सम्मानित किया गया था
सतेन्द्र चौहान का जन्म 10 जुलाई 1978 को हरीयाणा के झज्जर में हुआ था इन्होंने दिल्ली के मीडिया एंड कम्यूनिकेशन कालेज से टी वी व प्रिंट पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया व द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम से बी ए आनर्ज़ के साथ महऋषि दयानन्द विश्विद्यालय रोहतक से एम ए राजनीति शास्त्र की उपाधि हासिल की
सतेन्द्र चौहान को विशेष,ब्रेकिंग और खोजी पत्रक़ारीता के लिए जाना जाता है उन्होंने अमेरिका से लेकर भारत पाकिस्तान और चीन सीमा तक कई बार जोखिम परिस्थितियों में रिपोर्टिंग की है चाहे पठानकोट एयर बेस पर आतंकी हमला हो या दीनानगर आतंकी हमला हर जगह पर उन्होंने निडरता के साथ विषम परिस्थितियों में पत्रकारी की है राम रहीम के मामले में दंगों की कवरेज हो या कई राज्यों की पुलिस जिस राम रहीम की खास हनीप्रीत इंसां को धूंड रही थी उसको भी सतेन्द्र चौहान ने पुलिस से पहले खोज कर सच्चाई उगलवाई