सत्यजीत कुमार झारखंड से आज तक और इंडिया टुडे के लिए बीते 3 साल से ज्यादा वक्त से रिपोर्टिंग कर रहे हैं. वो रांची में बतौर सीनियर स्पेशल correspondent कार्यरत हैं. झारखंड चुनाव की लगातार कवरेज से लेकर सीएम हेमंत सोरेन के साथ कई एक्सलूसिव इंटरव्यू कर चुके हैं. त्रिकुट पर्वत पर हुए हादसे और रेस्क्यू ऑपरेशन की शानदार कवरेज की थी.
पत्रकारिता का उन्हें 2 दशकों से ज्यादा का अनुभव है. इसके पहले सहारा समय में 17 साल और द पायोनियर में भी वो 4 साल कार्यरत रहे हैं.