सत्यम बघेल पत्रकारिता में करीब 4 साल से सक्रिय हैं. उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन से रेडियो और टीवी जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा किया है. आजतक जॉइन करने से पहले वो जी न्यूज में बतौर सब एडिटर काम कर रहे थे. यहां वो डिजिटल विंग का हिस्सा रहे और नेशनल-इंटरनेशनल खबरें कवर कीं. उसके बाद अक्टूबर 2022 में आजतक डिजिटल जॉइन किया. यहां वे बतौर सीनियर सब एडिटर के रूप में न्यूज टीम का हिस्सा हैं. सत्यम को घूमने और फोटोग्राफी का शौक है. पॉलिटिकल और लीगल से संबंधित खबरों में विशेष रुचि है.