मीडिया में पिछले 6 वर्षों से अधिक सक्रिय शाह नवाज़ अली इंडिया टुडे ग्रुप की सोशल मीडिया टीम में बतौर सीनियर सब एडिटर कार्यरत हैं. रिपोर्टिंग, प्रोडक्शन, एंकरिंग, एडिटिंग, फैक्ट चेक में हुनर आज़मा चुके हरफनमौला पत्रकार शाह नवाज़ अली शहर-ए-लखनऊ से तअल्लुक़ रखते हैं. इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़ने से पहले शाह नवाज़ ऑल इंडिया रेडियो के न्यूज़ सर्विस डिवीज़न में कार्यरत थे. शार्ट फिल्म 'Gullak' के लिए बेस्ट राइटर अवार्ड से नवाज़े जा चुके शाह नवाज़ ने लखनऊ विश्विद्यालय से विज्ञान में स्नातक किया, इसके बाद अंबेडकर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर्स डिग्री हासिल की. फिर जामिया से डिप्लोमा भी किया है. फोटोग्राफी, क्रिकेट और चाय का शौक़ है, दबे कुचलों के मुद्दों पर लिखना जूनून है...सीधी सी बात न मिर्च-मसाला!