शरद अग्रवाल aajtak.in में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत हैं। शरद को प्रिंट मीडिया और न्यूज़ एजेंसी में काम करने का सात वर्ष का अनुभव है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले शरद ने कुरुक्षेत्र विश्विविद्यालय से मीडिया की पढ़ाई की और ये गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं।
हिंदुस्तान की कादंबिनी मैगजीन से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले शरद ने नवभारत टाइम्स में मनोरंजन बीट की रिपोर्टिंग की। उसके बाद पीटीआई-भाषा में फिल्म, कला, संस्कृति की रिपोर्टिंग करते हुए उन्होंने बिजनेस डेस्क पर भी काम किया। स्टार्टअप, ऑटो, टेक्नोलॉजी और एविएशन जैसे विषय पर शरद की पकड़ है।
इसके अलावा शरद को संगीत में विशेष रुचि है। शरद तबला वादन में संगीत प्रभाकर हैं। यात्रा करने का शौक जुनून की तरह है और देश-विदेश में कई स्थानों का भ्रमण कर चुके हैं।