शशि भूषण कुमार आज तक चैनल (इंडिया टुडे ग्रुप) में विशेष संवाददाता के तौर पर पटना में कार्यरत हैं. शशि भूषण कुमार पत्रकारिता में 17 साल का अनुभव रखते हैं. प्रिंट मीडिया से अपने करियर की शुरुआत करने बाद शशि भूषण ने टीवी जर्नलिज्म का रुख किया और ईटीवी बिहार से लेकर जी बिहार झारखंड जैसे रीजनल चैनल्स का हिस्सा रहे. डिजिटल मीडिया में भी शशि भूषण के पास 5 साल का अनुभव है.
बिहार की राजनीतिक खबरों पर पैनी नजर रखने वाले शशि भूषण सियासी गलियारे के अंदर और बाहर दोनों तरह की खबरों पर पकड़ रखते हैं. बिहार के बक्सर जिले से आने वाले शशि भूषण की शिक्षा उनके गृह जिले से ही हुई है.
राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना शशि भूषण को पसंद है और अपने पढ़ाई के दिनों में शशि राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं का हिस्सा रहे हैं.