श्रीबाबू गुप्ता पिछले 11 साल से पत्रकारिता कर रहे हैं. फिलहाल श्रीबाबू aajtak.in में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत हैं. श्रीबाबू खेल की खबरों को कवर करते हैं. उन्हें पिछले संस्थानों में नेशनल, राजनीति और ट्रेंडिंग की खबरों में भी काम करने का अनुभव रहा है.
श्रीबाबू ने माखनलाल यूनिवर्सिटी भोपाल से 2012-14 में पत्रकारिता (MA:Broadcasting Journalism) की पढ़ाई की है. इसी दौरान ABP न्यूज में इंटर्नशिप भी की. इसके बाद राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर में कुछ वक्त काम किया. फिर राजस्थान पत्रिका (डिजिटल) में ढाई साल हाइपरलोकल की खबरों पर काम किया. इसके बाद दैनिक भास्कर (जबलपुर-नागपुर ग्रुप) में डेढ़ साल नेशनल और राजनीतिक खबरों पर काम किया.
यहां से श्रीबाबू ने दैनिक भास्कर (मैन ग्रुप) को ज्वॉइन किया और bhaskar.com में ढाई साल काम किया. भास्कर में उन्होंने नेशनल और खेल की खबरों पर काम किया. इसके बाद Insidesports के लिए 6 महीने खेल की खबरों पर काम किया. अब श्रीबाबू Aajtak.in में कार्यरत हैं.