सुभाष कुमार सुमन India Today Group की वेबसाइट aajtak.in में चीफ सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। सुभाष के पास बिजनेस जर्नलिज्म का सात साल का अनुभव है। उनके पास न्यूज एजेंसी, प्रिंट मीडिया और डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है।
बिहार के नालंदा में पैदा हुए सुभाष सुमन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उन्होंने दयाल सिंह कॉलेज से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है और तीनों साल टॉपर रहे हैं। सुभाष इसके बाद हिस्ट्री में मास्टर्स करने के लिए हिंदू कॉलेज गए, लेकिन दो सेमेस्टर बाद उन्होंने कॉलेज ड्रॉप कर दिया।
सुभाष ने न्यूज एजेंसी UNI Varta से करियर की शुरुआत की और दो साल तक बिजनेस डेस्क पर काम किया। इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए अमर उजाला अखबार में फर्स्ट पेज पर बतौर सब एडिटर/रिपोर्टर काम किया। सुभाष ने PTI Bhasha में भी करीब चार साल तक बिजनेस बीट पर काम किया। आजतक के साथ जुड़ने से पहले वह एक रीजनल डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म कॉमन डिस्पैच में संपादकीय टीम को लीड कर रहे थे।
इकोनॉमी, शेयर मार्केट और पॉलिसी समेत कोर बिजनेस कवर करने में रुचि रखने वाले सुभाष ऑटो और हिस्ट्री की खबरों पर भी काम कर चुके हैं। उन्हें निक्की एशियन रिव्यू जैसे मैगजीन के अलावा शास्त्रीय साहित्य विशेष पसंद है। फ्री टाइम में जब वह पढ़ नहीं रहे होते हैं तो नुसरत फतेह अली खान और आबिदा परवीन को सुन रहे होते हैं।