सुमित कुमार सिंह इंडिया टुडे टीवी में बतौर डिप्टी एडिटर कार्यरत हैं. झारखंड के एक छोटे से शहर के रहने वाले सुमित ने पटना विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की. इसके बाद उन्होंने भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की.
सुमित ने करियर की शुरुआत दैनिक ब्रॉडशीट “डीएनए” से की. इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी के अखबार ‘न्यू इंडियन एक्सप्रेस, डेक्कन हेराल्ड, और मिड-डे में काम किया.
लगभग दो दशक के पत्रकारिता के अनुभव से लैस सुमित ने खुफिया एजेंसियों की रिपोर्टिंग के अलावा, रक्षा, नीति-निर्माण, वित्तीय अपराध, नशीले पदार्थों की तस्करी और आतंकी मामलों सहित कई मुद्दों को छुआ है.